1. : आवर्ती जमा में न्यूनतम निवेश राशि 100 रूपये है इससे अधिक निवेश 100 रूपये गुणांक में एवं सावधि पर न्यूनतम 1000 रूपये इससे अधिक 1000 रूपये के गुणांक में और दैनिक जमा योजना पर न्यूनतम 10 रूपये इससे अधिक 10 रूपये के गुणांक में ।
2. जमा राशि पर अधिकतम 70% ऋण ही उपलब्ध होगा ।
3. आवर्ती / दैनिक जमा की किस्त हर माह जमा करना अनिवार्य है। नियमित जमा नहीं करने पर 1 % विलम्ब शुल्क लगेगा।
4.आवर्ती / सावधि जमा राशि पर लिए गए ऋण की ब्याज दर 18 % होगी।
5. अगर ऋण लेने वाला मासिक किस्तों का भुगतान समय पर नहीं करता है तो 2 % जुर्माना ( अधिभार ) राशि अगले माह की क़िस्त के साथ अदा करनी होगी।
6. आवर्ती जमा पर प्रारंभ दिनांक से 45 दिन के बाद जमा करने पर 1% विलंब शुल्क लगेगा
7. 1 वर्ष के दैनिक जमा पर अगर खाता समय पर नहीं चलता तो प्रारंभ दिनांक से 15 दिवस बाद 1% विलंब शुल्क लगेगा ।
8. 1 वर्ष 6 माह के दैनिक जमा पर अगर खाता समय पर नहीं चलता तो आरंभ दिनांक से 15 दिन के बाद विलंब शुल्क 1% लगेगा।
9. लोन किस्त पर किस्त दिनांक के 5 दिन बाद लोन किस्त की राशि का 2% विलंब शुल्क लगेगा विलंब शुल्क में किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी कोई भी कर्मचारी बगैर विलंब शुल्क के जमा करता है तो उस पर संवैधानिक कार्यवाही कर उसके वेतन से काटा जाएगा।
10. : 1 वर्ष की आवर्ती पर 10 माह रेगुलर चलने पर ही ब्याज देय होगा ।
11. दो या अधिक वर्ष की आवर्ती पर 75% आवर्ती चलने पर ही ब्याज देय होगा ।
12. दैनिक जमा पर 90% आवर्ती चलने पर ही ब्याज देय होगा ।
13. 1 वर्ष से 1 वर्ष 6 माह वाले आवर्ती दैनिक जमा योजना पर ऋण लागू नहीं होगा ।
14. आयकर अधिनियम 1961 के अंतर्गत 50000 या इससे अधिक राशि जमा करने पर पेन या जी आई आर कार्ड का नंबर देना होगा ।
15. जमा धन के ब्याज पर टीडीएस की कटौती नहीं होगी ।
16. अगर कोई समय पूर्व भुगतान कराना चाहता है तो निम्न नियमों के तहत कटौती की जावेगी और यह दिनांक 1.6. 2019 से लागू नई योजनाओं पर मान्य होगा ...
(A). योजना के तहत जो ब्याज दर देय है उसका 50 % ब्याज देय होगा।
(B). एक वर्ष की आवर्ती / सावधि / दोनों दैनिक पर प्री मेचुरिटी नहीं होगी।
(C). किसी प्रकार की प्री मेचुरिटी जमा दिनांक से 10 माह पूर्ण होने पर होगी।
(D). प्री मेचुरिटी पर कटौती निम्न प्रकार होगी।
1. 2 वर्ष आवर्ती जमा पर - 12 %
2. 3 वर्ष आवर्ती जमा पर - 15 %
3. 5 वर्ष आवर्ती जमा पर - 22 %
4. 2 वर्ष सावधि जमा पर - 10 %
5. 3 वर्ष सावधि जमा पर - 12 %
6. 4 वर्ष सावधि जमा पर - 13 %
7. 7 वर्ष सावधि जमा पर - 15 %
8. 10/12 वर्ष सावधि जमा पर - 20 %
9. एम आई एस 3 वर्ष पर - 10 %
10. एम आई एस 6 वर्ष पर - 13 %