मध्यभारत विकास साख सहकारी समिति मर्यादित का गठन अपने सदस्यों के मध्य बचत प्रोत्साहित करने और उनके मध्य स्वयं सहायता एवं पारस्परिक सहयोग की प्रवृत्ति को विकसित करने एवं रोजगार हेतु वित्तीय तकनीकी सहायता प्रदान करते हुए सदस्यों में मितव्ययता, आत्मनिर्भरता और सहयोग द्वारा उनका आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति को उन्नत करने के उद्देश्य को लेकर किया गया है|
मध्यभारत विकास साख सहकारी समिति मर्यादित का पंजीयन मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता विभाग भोपाल प्रधान कार्यालय के द्वारा सहकारी अधिनियम 1960 और (संशोधित) अधिनियम 2012 के तहत पंजीकृत है, जिसका पंजीयन क्रमांक 269/2015 दिनांक 27/08/2015 है
मध्यभारत विकास साख सहकारी समिति मर्यादित का कार्यक्षेत्र संपूर्ण मध्य प्रदेश है |
अपने सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करते हुए समिति द्वारा अपने सदस्यों का जीवन बीमा (Life Insurance Corporation Of India) और दुर्घटना मृत्यु बीमा (Oriental Insurance) करवाया जाता है समिति द्वारा जमाओ पर विधवा महिलाओं वरिष्ठ नागरिको विकलांगो तथा भूतपूर्व सेनिको को अतिरिक्त ब्याज का लाभ दिया जाता है और समिति नए सलाहकारों को जोड़ने हेतु पृयासरत है
1. सदस्यों में बचत करने के अभ्यास उत्पन्न कराना |
2. सदस्यों से मियादी अमानत (सावधि) आवर्ती अमानत और बचत खाता द्वारा अमानतें प्राप्त करना |
3. सदस्यों से प्राप्त अमानत राशि के सुरक्षित विनियोजन का प्रबंध करना |
4. सदस्यों को योग्य ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना |
5. सदस्यों को रोजगारोन्मुखी उद्देश्य के लिए ऋण उपलब्ध कराना |
6. बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करना |
7. सदस्यों में मितव्ययता, आत्मनिर्भरता, स्वावलम्बन तथा सहकारिता की भावना का संचार करना |
8. सदस्यों को सामाजिक एवं मनोरंजन के विकास के लिए कार्यक्रम बनाना और क्रियान्वित करना |
9. ऐसे कार्य करना जो उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जाना आवश्यक हो |
प्रबंध निर्देशक
Acceptence Of Deposits from the general public and cheques drafts etc. Facilities is to provide Madhyabharat Vikas Sakh Sahkari Samiti Maryadit Which is not provided by
Madhyabharat Vikas Sakh Sahkari Samiti Maryadit Madhya Pradesh cooperative societies act. 1960. (Amendment) act. 2012. has been set up under the financial transaction tax which is among its members Madhyabharat Vikas Sakh Sahkari Samiti Maryadit the act an.